कमिश्नर श्री बी. चन्द्रशेखर व कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज 25 और 26 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण कर कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपादित करने के निर्देश दिये
जबलपुर, 24 जनवरी, 2023
उन्होंने दमोहनाका के पास कुचैनी परिसर, मॉडल स्कूल में वीआर लैब का उद्घाटन, एमएलबी स्कूल प्रांगण व गैरीसन ग्राउंड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शारदा नगर रांझी में वृक्षारोपण, ग्वारीघाट में नर्मदा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 4 बजे डुमना एयरपोर्ट पर पहुँचेंगे एवं सायं 4:45 बजे दमोहनाका के पास कुचैनी परिसर में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से लाभान्वित बच्चों से संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद का कार्यक्रम एमएलबी स्कूल प्रांगण में सायं 5:30 बजे होगा। मुख्यमंत्री एमएलबी के कार्यक्रम के बाद उमा घाट, ग्वारीघाट में नर्मदा महा आरती में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। रात्रि 8:40 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान आयुर्वेद कॉलेज ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की पूर्ण संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 9:45 बजे सर्किट हाउस नं. 1 में आगमन होगा एवं रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री का 26 जनवरी को प्रात: 8 बजे शारदा नगर रांझी में पौधारोपण का कार्यक्रम है तथा प्रात: 9 बजे गैरीसन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे मॉडल स्कूल में वीआर लैब का उद्घाटन एवं मध्यान्ह भोजन का कार्यक्रम है और शाम को 7:10 बजे आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर ग्वारीघाट में भारत पर्व का कार्यक्रम है।