मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कुसमरिया की अध्यक्षता में आज पिछड़ा वर्ग से संबंधित कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जबलपुर
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड, सहायक संचालक अन्य पिछड़ा वर्ग श्री आशीष दीक्षित सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के सभी कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें छात्रवृत्ति राशि वितरण, मेधावी छात्रवृत्ति योजना, सिविल सेवा में प्रोत्साहन राशि, छात्र गृह योजना, ओबीसी छात्रावास, रोजगार एवं प्रशिक्षण, स्वरोजगार आदि योजनाओं के साथ अन्य विभागों द्वारा किये जाने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा भी की गई। इस दौरान श्री कुसमरिया ने विशेष रूप से कहा कि रोजगार और प्रशिक्षण पर जोर देने के साथ ही योजनाओं की जानकारी सभी को पहुंचायें ताकि वे योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मेट्रिक छात्रावास रांझी में बंदरों का आतंक है अत: उस क्षेत्र को बंदर मुक्त क्षेत्र बनाने की कार्यवाही की जाये। छात्रावासों में जहां-जहां रिपेयरिंग की आवश्यकता है वहां मरम्मत करायें, जहां रसोईया नहीं है वहां रसोईया की व्यवस्था करें, साथ ही पानी, बिजली व अन्य आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करें। उन्होंने ब्लॉक लेवल पर ओबीसी छात्रावास बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश भी दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से कहा कि वे बाल विवाह को रोकने की दिशा में जागरूकता अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि सभी का कर्त्तव्य है कि जो वंचित है उन्हें ऊपर उठायें, जब सामान रूप से सभी तरक्की करेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अध्ययन सामग्री भी प्रदान की गई।