पुस्तकों से समृद्ध होगें जिले के छात्रावास जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से जिले के 46 और छात्रावासों में लायब्रेरी की होगी स्थपना
जनप्रतिनिधि एवं रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी आज करेंगें लायब्रेरी का शुभारंभ
कटनी –
अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग कटनी अन्तर्गत गुरुवार 22 जनवरी को कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में एवं रेड क्रॉस सोसाइटी कटनी के सहयोग से एक अभिनव पहल अंतर्गत 08 आश्रम शाला एवं 38 सीनियर छात्रावास कुल 46 लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जाना है। जिसमें कटनी जिले के आश्रम शाला पौड़ी में संदीप जायसवाल विधायक मुड़वारा एवं रेड क्रॉस सोसाइटी से लाल जी शर्मा, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास विजयराघवगढ़ में श्री संजय सत्येंद्र पाठक विधायक विजयराघवगढ़ , अनुसूचित जाति नवीन सीनियर कन्या छात्रावास में श्रीमती सुधाकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ , अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास खिरहनी में दीपक सोनी टंडन, जिला अध्यक्ष भाजपा एवं रमेश कुमार खंडेलवाल रेड क्रॉस सोसाइटी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति बालक, कन्या छात्रावास बड़वा में धीरेंद्र बहादुर सिंह विधायक बड़वारा, आश्रम शाला घुघरा में प्रणय पांडे विधायक बहोरीबंद एवं सुशील कुमार शर्मा, सभापति रेड क्रॉस सोसाइटी कटनी द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।
अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बरगवां में श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, महापौर नगर निगम, अंकित जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी, सारंग बजाज, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास कैंप कटनी मैं मनीष पाठक, अध्यक्ष नगर निगम एवं अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास रीठी शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास रीठी, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास रीठी, में अर्पित अवस्थी, जनपद पंचायत अध्यक्ष, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास बहोरीबंद में श्रीमती सुनीता मेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष, कटनी अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बाकल नवीन में श्रीमती सोनम चौधरी, जनपद उपाध्यक्ष बहोरीबंद, शासकीय आदिवासी सीनियर वाला छात्रावास झिन्ना पिपरिया शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास ढीमरखेड़ा में पदमेश गौतम, सांसद प्रतिनिधि शहडोल, आदिवासी बालक छात्रावास कैमोर में श्रीमति मनीषा अजय शर्मा नगर परिषद अध्यक्ष, कैमोर के आतिथ्य में पुस्तकालय का शुभारंभ किया जाना है।
पुस्तकालय में बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक किताबें मनोरंजन साहित्य एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को रखा गया है छात्रावास में लाइब्रेरी की स्थापना कलेक्टर अवि प्रसाद कटनी की अभिनव पहल एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सहयोग से स्थापित किया जा रहा है जो छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास में अत्यंत लाभदायक होगी।