कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने आज शहपुरा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये
जबलपुर
इस दौरान उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना सरकार की प्राथमिकता की योजना है अत: इस दिशा में तेजी से कार्य हों, जिन महिलाओं के ई-केवायसी नहीं हुआ है उनकी ई-केवायसी करायें साथ ही ऑनलाइन फार्म भरायें। ई-केवायसी, योजना के फार्म भराने व बैंक कार्य के लिये अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। एक पंचायत में एक से अधिक आईडी के माध्यम से कार्य करायें। साथ ही यह आवश्यक है कि ई-केवायसी का कार्य और फार्म भराने का कार्य सामान्तर रूप से करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने का कार्य डोर-टू-डोर किया जाये जिससे एक ही स्थल पर भीड़ आदि की समस्या से बचा जा सके। बैठक के दौरान एसडीएम श्री अनुराग सिंह सहित सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
ग्राम मगरमुंहा में ई-केवायसी व फार्म भरने की प्रक्रिया का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने आज शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मगरमुंहा में लाड़ली बहना योजना के ई-केवायसी व फार्म भरने की प्रक्रिया को देखा। निरीक्षण के दौरान अपने सामने ही महिलाओं का फार्म भरवाया गया तथा इस दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही सचिव व अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी अत: प्राथमिकता व तत्परता के साथ् मिशन मोड में आकर पात्र महिलाओं के ई-केवायसी व फार्म भरने का कार्य संपादित करें।