देश में सिकलसेल उन्मूलन की दिशा में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है – राज्यपाल श्री पटेल
जबलपुर
एक सच्चा रोटेरियन बिना प्रचार के अपना काम लगन से करता है – मंत्री श्री सिंह
राज्यपाल श्री पटेल की अध्यक्षता में रोटरी क्लब का इंटरनेशनल सम्मेलन ‘‘अंतर्नाद’’ का होटल शॉन ऐलीजे में हुआ संपन्न
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में आज रोटरी क्लब का इंटरनेशनल सम्मेलन ‘‘अंतर्नाद’’ का आयोजन होटल शॉन ऐलीजे में हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने पीडि़त मानवता की सेवा के लिए अंतर्नाद का सम्मेलन आयोजित होने पर मध्यप्रदेश के प्रथम नागरिक के रूप में सभी का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि वे 1980 से रोटरी से जुड़े हैं। मानव सेवा को ही प्रभु सेवा मानते हुए कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा करने वाले व्यक्ति या संस्था का सम्मान होना चाहिए। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि ईश्वर ने सारी सृष्टि में इंसान को बोलने की क्षमता प्रदान की है, इसलिए सभी इंसान एक-दूसरे के काम आये, सेवा से ही गौरव मिलता है। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस अंतर्नाद कार्यक्रम में कहा कि लोग अंर्तमन से पीडि़त मानवता की सेवा करें। इस अवसर पर विशेष रूप से सिकलसेल एनीमिया से बचाव व रोकथाम के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सिकलसेल एक अनुवांशिक बीमारी है, अत: इसकी जांच हो और समय पर उपचार सुनिश्चित हो। सिकलसेल वाहकों के आपस में विवाह न हो, विवाह पूर्व सिकलसेल कार्ड का मिलान अवश्य कर लें। यदि सिकलसेल वाहक माता के गर्भ में जैसे ही बच्चा होने का पता चलता है तुरंत उसकी जांच शुरू कर दें। सिकलसेल एक गंभीर बीमारी है। यह बीमारी मुख्यत: जनजातीय परिवारों में ज्यादा पाई जाती है। मध्यप्रदेश में सिकलसेल स्क्रीनिंग व सिकलसेल कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है और पूरे देश में सिकलसेल उन्मूलन की दिशा में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब, लॉयंस क्लब, चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से पीडि़त मानवता की सेवा के लिए कार्य किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सिकलसेल एनीमिया से बचाव की दिशा में भी ऐसी संस्थाएं आगे आकर कार्य करे। साथ ही कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि पीडि़त मानवता की सेवा के लिए आगे आकर कार्य करें।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि भीतर से आ रही वो आवाज जो जीवन की सच्चाईयों से परिचित कराती है और सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती है वही अंतर्नाद है। इस अंतर्नाद में पीडि़त मानवता के हित के लिए आज सम्मेलन है। जिसमें रोटरी क्लब आगे आकर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक सच्चा रोटेरियन बिना पब्लिसिटी के अपना काम लगन से करता है। पीडि़त मानवता के लिए होने वाले कार्यों में बहुत हद तक रोटरी क्लब की प्रेरणा ही होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनेक कार्य प्रणाली से पीडि़त मानवता की सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब व दीनहीन के साथ पर्यावरण, सिकलसेल एनीमिया से बचाव आदि विभिन्न ऐसे कार्य जो समाज के लिए आवश्यक हैं वह करना चाहिए। दीन-दुखियों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा पर्यावरण के लिए जो अच्छे काम करते हैं उनकी समाज में बहुत आवश्यकता है। उन्होंने पर्यावरण व जल संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जबलपुर की दो बावलियां के जीर्णोद्धार कर उन्हें नए स्वरूप में लाये हैं तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप उन बावलियों को जल मंदिर नाम दिया गया है।
राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा ने कहा कि रोटरी क्लब पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सतत् रूप से सक्रिय है। समय-समय पर इस दिशा में प्रभावी काम भी किया जा रहा है। कोविड काल तथा उसके आगे और पीछे भी रोटरी लगन के साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और सिकलसेल एनीमिया की रोकथाम व बचाव की दिशा में भी कार्य करेगा। कार्यक्रम के संदर्भ में डॉ. जितेन्द्र जामदार ने स्वागत भाषण में कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा के लिए रोटरी क्लब सदैव तत्पर है। उन्होंने सिकलसेल एनीमिया की उन्मूलन के लिए भी प्रभावी रूप से कार्य करने को कहा। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर श्री अनिरूद्ध रॉय सहित अन्य रोटेरियन, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अंतर्नाद कार्यक्रम में रोटरी क्लब के उद्देशानुसार उल्लेखनीय कार्य करने वाले रोटेरियन को रोटरी सेवा सम्मान से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ और समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉ. संजीव चौधरी ने किया।