अनुगूंज कार्यक्रम सम्पन्न.
इंदौर
शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार शासकीय विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें अवसर प्रदान करने के लिये अनुगूंज कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अनुगूंज कार्यक्रम में 12 शासकीय विद्यालयों के 350 विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
यह कार्यक्रम आज देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम, खण्डवा रोड परिसर इंदौर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय Steam शिक्षा नीति और शिक्षा पद्धति की अवधारणा के अनुसार कलाओं से शिक्षा को समृद्ध करने, कल्चर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के उद्देश्य से शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रख्यात समाजसेवी सुश्री जनक पलटा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया, पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री अरविंद सिंह बघेल,जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती पूजा सक्सेना ने किया।
इस आयोजन में इंदौर के 12 शासकीय विद्यालयों के 350 विद्यार्थियों ने अपार उत्साह और उमंग के साथ हिस्सेदारी निभाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक और संगीत में प्रस्तुतियां दी। शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिव वंदना, लोक नृत्य फ्यूजन, नारी एक रूप अनेक तथा कृष्ण चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिका, अनेकता में एकता को प्रस्तुत करते हुए गायन की सुरमई प्रस्तुतियां और वादन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का समापन पंजाब के प्रसिद्ध लोक नृत्य भांगड़ा के साथ हुआ। यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटे चला।
इस कार्यक्रम के दौरान चित्रकला एवं फोटोग्राफी संबंधी वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया, जिसमें 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों उनके द्वारा लिए गए फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। चित्रकला एवं फोटो ग्राफी प्रदर्शनी की नोडल अधिकारी प्राचार्य श्रीमती वंदना श्रीवास्तव थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनयना शर्मा एवं छाया पवार के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा ही किया गया।
You are my intake, I have few blogs and often run out from to post : (.
What i do not realize is actually how you’re not actually much more well-liked than you might be right now. You’re very intelligent. You realize therefore significantly relating to this subject, produced me personally consider it from so many varied angles. Its like women and men aren’t fascinated unless it’s one thing to do with Lady gaga! Your own stuffs outstanding. Always maintain it up!