नहरों की मरम्मत और साफ-सफाई के कार्य में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान
जबलपुर, 29 अक्टूबर, 2022
जिला जल उपयोगिता समिति की आज शनिवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने नहरों के रख-रखाव, साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत अधिकारियों को दी है। उन्होंने रबी सीजन के दौरान किसानों की मांग के अनुरूप फसलों की सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि इस बार अच्छी बारिश होने की वजह से नहरों से पानी की उपलब्धता में कमी नहीं आनी चाहिए।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में बरगी विधायक श्री संजय यादव, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिहं, जल उपभोक्ता समितियों के अध्यक्ष, रानी अवंती बाई सागर परियोजना (बरगी बांध) बांयी तट नहर के मुख्य अभियंता डीएल वर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संकल्प श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में जल उपभोक्ता समितियों के अध्यक्षों से भी नहरों की सुरक्षा पर ध्यान देने तथा इनकी मरम्मत एवं साफ-सफाई के कार्य पर नजर रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जहां समस्या नजर आये जल उपभोक्ता समिति के सदस्य सीधे उन्हें व्हाट्सअप के जरिए इसकी जानकारी दे सकते हैं और नहरों के मरम्मत या रख-रखाव में बरती जा रही लापरवाही से भी अवगत करा सकते हैं।
डॉ. इलैयाराजा ने रबी सीजन के दौरान बरगी बांध और हिरन जल संसाधन संभाग की लघु एवं मध्यम सिंचाई योजनाओं से सिंचाई के निर्धारित लक्ष्य की जानकारी बैठक में ली। उन्होंने जल उपभोक्ता समितियों के अध्यक्षों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाने तथा इसमें सिंचाई के लिए नई नहरों के निर्माण तथा मरम्मत कार्य की जानकारी साझा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि वे खुद भी ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण करेंगे।
बैठक में बरगी विधायक श्री संजय यादव ने बरगी बांध की गुबरा और बेलखेड़ा माइनर नहरों के मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही। उन्होंने पटी चरगंवा में सिंचाई तालाब एवं टेमर में स्टॉपडेम के निर्माण की दिशा में हुई प्रगति की जानकारी भी ली। श्री यादव ने चरगंवा में बड़ा देव तथा रानी दुर्गावती समाधि स्थल के समीप लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम के निर्माण में तेजी लाने की मांग की।
छीता खुदरी, बदुआ और दरगढ बांध से अगले साल से सिंचाई के लिए मिलेगा पानी
बैठक में बताया गया कि हिरन जल संसाधन संभाग द्वारा कुंडम क्षेत्र में छीता खुदरी, बदुआ और दरगढ सिंचाई परियोजना के तहत बांधों का निर्माण पूरा हो गया है तथा नहरों के निर्माण का कार्य भी जल्द ही पूर्ण हो जायेगा। इन परियोजनाओं से अगले साल कुंडम क्षेत्र की लगभग 28 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा। पानी व्यर्थ न जाये इसके लिए इन परियोजनाओं से भूमिगत पाईप लाइन के जरिए खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा। इसके साथ ही छीता खुदरी बांध से कुंडम विकासखंड के 178 गांवों को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की आपूर्ति भी की जायेगी।
कलेक्टर ने बैठक में जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्षों द्वारा नहरों की मरम्मत में गुणवत्ता विहीन कार्य की शिकायत पर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री को सिहोरा-बटरंगी माइनर नहर की जांच कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जहां-जहां भी नहरों की मरम्मत और साफ-सफाई के कार्य किये जा रहे हैं यहां की स्टेट्स रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने नई माइनर नहरों के निर्माण के साथ-साथ कुलावा के निर्माण की हिदायत भी अधिकारियों को दी, ताकि नहरों के आखिरी छोर तक किसानों को सिंचाई हेतु पानी मिल सके।