नगर निगम कटनी द्वारा तैयार किये गये 163.34 लाख रूपये का प्रस्ताव स्वीकृत हेतु किया प्रेषित
कटनी
कलेक्टर अवि प्रसाद ने नगर निगम कटनी की सीमान्तर्गत 17 खुली खदानों में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बैरीकेटिंग, घाट निर्माण, सौदर्यीकरण और वर्षा जल संग्रहण संबंधी कार्याे हेतु राज्य आपदा प्राधिकरण द्वारा न्यूनीकरण अंतर्गत संरक्षित राशि से 163.34 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव भेजा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने राहत आयुक्त भोपाल और सचिव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अरेरा कालोनी को लिखे पत्र में नगर निगम क्षेत्र की खुली खदानों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।
कलेक्टर ने प्रेषित पत्र मे उल्लेखित किया है कि समय-सीमा बैठक मे संबंधित अधिकारियों से खुली खदानों से मानव जीवन सुरक्षा के खतरे के विभिन्न पहलुओं पर विचार- विमर्श किया गया। जिससे खदानों में सुरक्षात्मक उपाय किये जाने हेतु नगर निगम कटनी से 163.34 लाख रूपये का प्रस्ताव तैयार कराया गया है।
आपदा प्रबंधन अंतर्गत आपदा न्यूनीकरण हेतु खुली खदानों में पानी भरने से डूबने का खतरा बना रहता है। साथ ही खदानों के वृहद आकार एवं स्वरूप के कारण लैंड फिलिंग किया जाना संभव नहीं है। इसलिए खुली अनुपयुक्त खदानों के चारों ओर फैंसिंग कर रेन वाटर हारर्वेस्टिंग व अन्य सृजनात्मक कार्य हेतु उपयोग मे लिया जा सकता है।
खुली खदाने होने से 24 घंटे बच्चो व बडों की आवाजाही के कारण खतरा बना रहता है। बच्चे बिना रोक-टोक नहाते है और सुरक्षात्मक उपाय के अभाव मे डूबने जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
इसलिए मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए खुली खदानों में सुरक्षात्मक उपाय करने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा न्यूनीकरण अंतर्गत संरक्षित राशि से 163.34 लाख रूपये का आवंटन प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित है।