– प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन सिलौडी तथा ‘जी’ एवं ‘एच’ टाईप आवासीय भवनों के निर्माण कार्य में विलंब के बाद भी कार्य पूर्ण न होने तथा नागरिकों द्वारा कार्य की शिकायत करने तथा नोटिस की कार्यवाही पश्चात भी ठेकेदार द्वारा समय वृद्धि की मांग करने से विभाग एवं प्रशासन की छवि धूमिल होनें पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संभागीय कार्यपालन यंत्री को प्रकरण में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया है।
कटनी
विदित हो कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा विगत 06 दिसंबर को भ्रमण के दौरान ग्राम सिलौडी में निर्मणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा जी एवं एच टाईप आवासीय भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा पीएचसी सिलौडी भवन तीन साल में भी पूरा नही बन पाने कि शिकायत किये जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कटनी को प्राथ.स्वा. केन्द्र भवन तथा 1जी एवं 1एच टाईप आवासीय भवन निर्माण को रिव्यू में लिये जाने के निर्देश दिये गये थे।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निदेश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यपालन यंत्री, नेशनल हेल्थ मिशन संभाग जबलपुर के पत्र द्वारा श्री एस.के. पाण्डेय (ठेकेदार) को नोटिस देकर जवाब चाहा गया। श्री एस. के. पाण्डेय (ठेकेदार) द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत कर प्रथम एवं द्वितीय विंग लगभग 2-2 माह पश्चात भुगतान होने एवं बरसात की अधिकता के कारण निर्माण कार्य नहीं किया जा सका, साथ ही रेत की उपलब्धता नहीं होने के कारण कार्य पूरा नही करानें का निवेदन किया है। श्री एस.के. पाण्डेय (ठेकेदार) द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत कर 10 अप्रेल 2024 तक दण्ड रहित समय में वृद्धि किये जाने की जानकारी दी गयी है।