कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बुधवार को नगर में निर्माणाधीन एस्ट्रो टर्फ का निरीक्षण किया।
बालाघाट
निरीक्षण के दौरान एजेंसी के चीफ इंजीनियर श्री संजय कुमार द्वारा बताया गया है कि बिटुमिन की एक लेयर का कार्य पूर्ण हो गया है। अब आगे भी कार्य प्रचलित है। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि 31 दिसम्बर तक एस्ट्रो टर्फ का कार्य पूर्ण किया जाए। इसके बाद नोटिस तो जारी किया जाएगा और पेनाल्टी भी की जाएगी। जिला खेल अधिकारी श्री केके चौरसिया ने बताया कि यहाँ 15 जनवरी से ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। इस मैदान को तैयार करने को लेकर कलेक्टर श्री मीना निरंतर जानकारी प्राप्त कर रहे है। यहाँ अभी बिटुमिन की एक परत का कार्य होगा। इसके बाद रबर की परत और फिर टर्फ बिछाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री रमेश रँगलानी और जिला खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद रहें।
एक दिसम्बर से शुरू होने वाले स्वदेशी मेले की कलेक्टर, एसपी ने देखी तैयारियां
नगर में 1 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाले स्वदेशी मेले की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्टर श्री मृणाल मीना और एसपी नगेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। उत्कृष्ट खेल मैदान में चल रही आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में आयोजन समिति द्वारा जानकारी दी गई। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा और पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली गई। ज्ञात हो कि इस मेले के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान आयोजन समिति पदाधिकारी मौसम बिसेन व अन्य मौजूद रहें।