कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने आज मंगलवार को तिलवाराघाट स्थित विसर्जन कुंड का निरीक्षण कर यहाँ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जबलपुर
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रकाश और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था तथा गोताखोरों की तैनाती पर भी विशेष ध्यान देने की हिदायत उन्होंने दी। जोर दिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तिलवारा कुंड में विसर्जित की जाने वाली प्रतिमाओं की अनुमानित संख्या, कुंड की गहराई तथा अपशिष्ट प्रबंधन के इंतजामों की जानकारी भी अधिकारियों से ली। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं अंजना तिवारी, नगर निगम के उपायुक्त विद्यानन्द वाजपेयी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।