कलेक्टर श्री पुष्प और एसपी श्री वर्मा ने देर रात किया
बड़चिचोली अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण
अवैध शराब भी हुई जप्त
भोपाल
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिला और पुलिस प्रशासन ने अभी से सख्ती प्रारंभ कर दी है। अंतरराज्यीय और अंतरजिला नाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा सोमवार की देर रात छिंदवाड़ा और नागपुर जिले की सीमा से लगे बड़चिचोली-काटोल रोड पर पांढुर्णा विधानसभा के अंतर्गत बड़चिचोली अंतर राज्यीय चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वयं वहां से गुजरने वाले लगभग 25 वाहनों और उनके दस्तावेजों आदि की चेकिंग की और ओवरलोड एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अन्य उल्लंघन पर 4 वाहनों पर 2000 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई। इस दौरान अवैध शराब पर भी कार्यवाही करते हुए बड़चिचोली -काटोल रोड अंतरराजीय नाके पर नर्सरी के सामने से लगभग 2000 रुपए कीमत की 20 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुवा की शराब जप्त की गई। आरोपी अश्विन पिता परसराम धारपुरे, उम्र 37 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 20,ग्राम सिवनी, थाना पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा पर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के अंतर्गत एफ.आई.आर. क्रमांक 399/23 दर्ज की गई। इस दौरान एसडीएम पांढुर्णा श्री आर.आर.पांडे, एसडीओपी पांढुर्णा, तहसीलदार पांढुर्णा श्री विनय प्रकाश, थाना प्रभारी पांढुर्णा एवं चौकी प्रभारी बड़चिचोली मौके पर उपस्थित थे।