कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने विकासखंड बड़वारा के ग्राम पंचायत बरनमहगवां में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंच कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
कटनी
यहां 91 आवेदकों ने कलेक्टर श्री यादव को अपनी समस्यायें सुनाईं, जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को इनके निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान ज़िला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एसडीएम विजयराघवगढ़ श्री महेश मंडलोई, तहसीलदार बरही नितिन पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
एनपीएस खाते से कटी राशि दिलाये वापस
लोक सुनवाई के दौरान बड़वारा विधायक ने माध्यमिक शाला रूपौंद में पदस्थ प्राथमिक शिक्षिका की ओर से कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए बताया कि शिक्षिका श्रीमती नीलम मिश्रा ने अपने एनपीएस खाते से आंशिक निकासी हेतु 17 मार्च 2025 को आवेदन किया था। परंतु राशि एनपीएस खाते से तो कट गई परंतु बैंक खाते में नहीं आई। कोषालय कार्यालय कटनी में भी कई बार संपर्क करने पर कार्यालय द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने जिला कोषालय अधिकारी को शिकायत के उचित निराकरण के निर्देश दिए।
खसरे में यूके लिप्टिस के पेड़ो को प्रदर्शित करवाये
ग्राम पंचायत हदरहटा निवासी रामस्वरूप काछी पिता जगदीश प्रसाद काछी ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए कहा कि मेरी भूमि जिसका खसरा नं. 479/2 है। इस भूमि में विगत 10 वर्षों से 50 यूकेलिप्टिस के पेड़ मौजूद है, जो कि वर्तमान खसरे में प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। इन्हें खसरे में प्रदर्शित करवाना चाहता हूँ। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने एसडीएम को मौके का निरीक्षण करवाकर स्थिति अनुसार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शराब दुकान करें स्थानांतरित
बरही कम्प्यूटर साइंस एण्ड जर्नलिज्म इंस्टीट्यूट के छात्र- छात्राओं ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए कॉलेज के पास संचालित हो रही शराब दुकान को वहां से दूर हटाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने जिला आबकारी अधिकारी को शिकायत पर निर्धारित समयावधि में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बिजली बिल माफ कराये
बरनमहगवां निवासी जानकी बाई पति स्व. दनई राम ने आवेदन देते हुए कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है एवं मेरी आजीविका का साधन पेंशन है। मेरे घर में औसत से अधिक बिजली का बिल आ रहा है इसलिए मेरा बिल माफ करवायें। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने बिजली विभाग को निश्चित समय-सीमा में नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए।
इसी प्रकार एक अन्य आवेदक बरनमहगवां निवासी फूल सिंह गोड़ ने भी बिजली का बिल माफ करने हेतु कलेक्टर श्री यादव को आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने बिजली विभाग को समय-सीमा में उचित निराकरण के निर्देश दिए।
काम पर वापस रखवायें
ग्राम खन्ना निवासी 48 वर्षीय हैरिसन जूलियस ने आवेदन देते हुए कलेक्टर श्री यादव को बताया कि मैं दोनों कानो से श्रवण बाधित विकलांग हूँ। मैं लोगों के घरों से जहरीले जीव-जंतु पकड़कर लोगों की जान बचाता हूँ एवं बदले में जो राशि मुझे मिलती है मैं इसी से अपना एवं भांजे का जीवनयापन करता हूँ। पिछले वर्ष वन विभाग द्वारा जहरीले सांप, अजगर एवं बंदर आदि पकड़ने के लिए मुझे रखा गया था। परंतु मुझे अचानक निकाल दिया गया है। जिससे जीवनयापन कठिन हो गया है। मुझे इस कार्य के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं आता। इसलिए मुझे वापस वन विभाग में रखवायें। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने वनमंडलाधिकारी को निश्चित समय-सीमा में समुचित निराकरण करने के निर्देश दिए।