अनुविभाग और विकासखंड स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के आयोजन का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण
कटनी
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आज मंगलवार को यहां विजयराघवगढ़ में आयोजित जनसुनवाई का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।आवेदकों की समस्यायों को सुन कर निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया । इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
अभिनव पहल
कलेक्टर श्री यादव ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम को विकासखंड मुख्यालय स्तर तक पहुंचा कर समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की अभिनव पहल की है। जनसामान्य से सार्थक संवाद कर जनसमस्याओं के निराकरण की गंभीर कोशिशों का यह सुफल है कि कलेक्टर श्री यादव स्वयं विकासखंड मुख्यालय पहुंच कर जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को जानते और सुनते हैं।
इसके पहले होता यह था कि ग्रामीण जन की जो समस्याएं अनुविभाग, तहसील और विकासखंड स्तर पर निराकृत नहीं हो पाती थी, वे मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्याएं बताने कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचते थे। लेकिन अब कलेक्टर श्री यादव लोगों के पास खुद जाकर उनकी शिकायतों और समस्याओं से अवगत होते हैं।
कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई
कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक गुप्ता एवं प्रदीप कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी जनसुनवाई कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जनसुनवाई में पहुंचे जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद विजयराघवगढ़ क्षेत्र के अपने-अपने विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन का जायजा लेना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री यादव ने डीईओ और डीपीसी को स्कूलों में नामांकन, साइकिल वितरण और पाठ्य-पुस्तकों के वितरण कार्य का जायजा लेने और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पांडेय को आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने वो तथा *लउपसंचालक कृषि और जिला वितरण अधिकारी अमित तिवारी एवं सहायक आयुक्त सहकारिता को उर्वरक बिक्री केंद्र और समर्थन मूल्य पर मूंग व उड़द उपार्जन केन्द्र का अवलोकन करने निर्देशित किया है।