जिले में अब तक 1 लाख 73 हजार से अधिक किसानो की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण
कटनी
– किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में फार्मर आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक 1 लाख 73 हजार 334 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य संपादित किया जा चुका है। कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को इस कार्य में और अधिक तेजी लाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि किसानों की प्राथमिकता से फार्मर रजिस्ट्री कराया जाना सुनिश्चित हो।
फार्मर आईडी
जिले में अब तक बहोरीबंद तहसील में 25 हजार 570 किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ तहसील में 29 हजार 131, रीठी तहसील में 22 हजार 18, ढीमरखेड़ा तहसील में 26 हजार 480 एवं बरही तहसील में 17 हजार 174 किसानों की फार्मर आईडी बनाने का कार्य पूर्ण हो चुका है।
वहीं बडवारा तहसील में 16 हजार 130, स्लीमनाबाद तहसील में 17 हजार 17, कटनी नगर में 9 हजार 311 एवं कटनी ग्रामीण में 10 हजार 503 किसानों के फार्मर आईडी बनाये जा चुके हैं।
फार्मर आई डी के लाभ
शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्मर आईडी का होना अनिवार्य किया गया है। साथ ही फसल बीमा योजना, उर्वरक सब्सिडी, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी हितग्राही मूलक योजनाओं का निर्धारण एवं सत्यापन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक कृषक भूस्वामी को एक यूनिक आईडी भारत सरकार द्वारा जनरेट कर प्रदान की जा रही है।