लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी प्रदर्शनी
कटनी
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बस स्टैण्ड स्थित ऑडिटोरियम में गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम के दौरान राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं और कार्यक्रमों की झलक प्रदर्शित करती विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते और डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता मौजूद रहे।
राज्य सरकार द्वारा तय थीम पर सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों ,संकल्पों और संविधान पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी में पहुंचे सभी अधिकारी कर्मचारियों व अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी सराहना की।
जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मुख्यमंत्री कन्या विवाह या निकाह योजना,आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश, विदेश मे अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति योजना, पीएम स्वनिधि योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी योजनाओं की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।