जनसुनवाई मे कलेक्टर का पहुंचना दो दिव्यांग लिए बना वरदान, मिलेगी 2 टाईसाइकिल
कटनी –
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को विकासखंड ढीमरखेड़ा पहुंचकर जनसुनवाई की। यहां आयोजित जनसुनवाई में 90 आवेदको ने पहुंच कर अपनी समस्याओं और शिकायतों की जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराया। जनसुनवाई के दौरान कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं राजस्व विभाग और निर्माण कार्य से संबंधित समस्या और आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री यादव ने अनुविभाग स्तर पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं जानने और वहां पहुंचकर निराकरण करने की अभिनव पहल की है। बीते 10 सितंबर को कलेक्टर श्री यादव ने ढीमरखेडा के जनपद पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहकर 104 आवेदकों की समस्याओं की सुनवाई की थी। कलेक्टर श्री यादव जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समय-सीमा बैठक में स्वयं समीक्षा करते है।
*जब दिव्यांग से मिलने खुद पहुंचे कलेक्टर ट्राइसाइकिल देने किया निर्देशित
ढीमरखेड़ा जनसुनवाई में ट्राइसाइकिल की मांग का आवेदन लेकर अपनी धर्मपत्नी के साथ आये दिव्यांग ग्राम सलैया फाटक निवासी श्री दिलीप बसोर को जनसुनवाई कक्ष में देख कर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव खुद अपनी कुर्सी से उठकर दिव्यांग से मिलने जा पहुंचे। दिव्यांग ने बताया कि वे अस्थिबाधित दिव्यांग है, उनके दोनों पैर खराब हैं ,उन्हें ट्राइसाइकिल चाहिए। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने कहा आप परेशान न हों आपको मोटराइज्ड ट्राई साइकिल जरूर मिलेगी। मौके में ही मौजूद उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री नयन सिंह को कलेक्टर श्री यादव ने ट्राइसाइकिल देने के निर्देश दिये। वहीं जनसुनवाई में ट्राईसाइकिल की जरूरत का आवेदन लेकर आये ग्राम पिंडरई निवासी दीपक पटेल से चर्चा कर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ट्राइसाइकिल प्रदान करने के निर्देश दिए।
सीमांकन एवं जाति प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री यादव ने मंगेली निवासी लीलाधर पटेल द्वारा उनकी निजि जमीन को अन्य लोगों द्वारा काबिज किये जाने की जानकारी देने पर कलेक्टर ने टीएसएम मशीन से सीमांकन करानें के निर्देश दिए। वहीं धान की फसल खराब होनें संबंधी आवेदन पर आबीसी के प्रावधान के तहत नियमानुसार प्रकरण बनवानें के निर्देश एस.डी.एम को दिए। जबकि ग्राम देवरा खुर्द और भैसवाही मे निवासरत भट्टार जाति के लोगों ने अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन दिया जिस पर मौके पर ही कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्र ढीमरखेड़ा से अनुसूचित जनजाति मे शामिल जिले की सभी जातियों की सूची मंगवाई तो उसमंे भट्टार जाति शामिल नहीं पाई गई।
किसान सम्मान निधि प्रकरण की करें जांच
जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम अंतर्वेद तहसील ढीमरखेड़ा निवासी गनेश प्रसाद लोघी द्वारा कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि पूर्व में उसे मिल रही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ विगत दो वर्षाे से मिलना बंद होनें संबंधी जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा एस.डी.एम ढीमरखेडा एवं अधीक्षक भू- अभिलेख को प्रकरण की जांच कर समय-सीमा में प्रकरण का निराकरण करनें के निदेश दिए।
राजस्व रिकार्ड मे दर्ज करें गिरदावरी
ग्राम बनहरीहार, पिपरिया शुक्ल निवासी आवेदक श्याम करण पटेल, शशि बिन्दू पटेल और आनंद कुमार द्वारा कलेक्टर श्री यादव के समक्ष अवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि ग्राम बनहरीहार के हल्का नंबर 23 में किसानों की कृषि भूमि की गिरदावरी राजस्व रिकार्ड में दर्ज न होने के कारण खरीफ फसल धान का पंजीयन करानें हेतु भटकना पड़ रहा है।जिसपर कलेक्टर श्री यादव द्वारा आवेदकों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए एस.डी.एम ढीमरखेड़ा एवं अधीक्षक भू- अभिलेख को प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कब्जा बेदखली हेतु तहसीलदार करें कार्यवाही
जनसुनवाई में पहुंचीं ग्राम पिपरिया सहलावन निवासी अधनिया बाई पति मोहन लाल कोल ने कलेक्टर श्री यादव को बताया कि वे खसरा नंबर 21 के रकवा 0.80 हेक्टेयर पट्टे में प्राप्त भूमि मे विगत 22 वर्षों से निवासरत है। भूमि के सीमांकन के दौरान 70 बाई 200 कड़ी भाग में किसी अन्य का कब्जा पाया गया। जिसे हटाने हेतु कार्यवाही किये जाने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया जा सका। आवेदन पर सुनवाई उपरांत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा तहसीलदार को प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।