कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने लोक सुनवाई सह जनसंवाद में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद ग्राम पंचायत बरनमहगवां में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जयचन्द्र साहू के खेत में निर्माणाधीन खेत तालाब का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
कटनी
कलेक्टर श्री यादव ने पूरी गुणवत्ता से तालाब के निर्माण के निर्देश देते हुए कहा कि इस खेत तालाब के बन जाने के बाद हितग्राही इसमें मछली पालन और सिंघाड़े की खेती कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगें। मौके पर मौजूद जनपद पंचायत बड़वारा के सीईओ प्रदीप सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत निर्माणाधीन खेत तालाब की लागत 1 लाख 47 हजार रूपये है। कलेक्टर ने निर्माणाधीन तालाब की प्रगति और गुणवत्ता की सराहना की।
इस दौरान एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई जनपद सीईओ बड़वारा प्रदीप कुमार सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी डॉ. अजीत सिंह और तहसीलदार बरही नितिन पटेल मौजूद रहे।
खरीदी केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर श्री यादव ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति विलायतकला उपार्जन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर खरीदी केन्द्र मे आया हुआ गेहूँ व्यवस्थित रूप से तिरपाल में ढका मिला। खरीदी प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि विलायतकला खरीदी केन्द्र में अब तक 12 हजार 607 क्विंटल गेहूँ खरीदा जा चुका है। कलेक्टर श्री यादव ने यहां किसानों के भुगतान की जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि किसानों के भुगतान में कोई दिक्कत नहीं है। कलेक्टर श्री यादव ने उपार्जित गेहूँ का तत्काल परिवहन सुनिश्चित कराने की हिदायत दी। इस दौरान बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर और नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह मौजूद रहीं।