जबलपुर संभाग डिंडौरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित कर निर्वाचन कार्यां की समीक्षा की।
डिडौरी
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम शहपुरा श्री अनुराग सिंह, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, एसडीएम बजाग श्री आर.पी. तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, एसडीओ वन विभाग श्री एस.के. जाटव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों की जानकारी सभी नोडल अधिकारियों से प्राप्त की। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने एफएसटी और एसएसटी टीम की गतिविधियों का आकलन किया और जनपद सीईओ एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे चेक प्वांइट पर पेयजल व्यवस्था, टेंट, सीसीटीवी की व्यवस्थाओं को उचित रूप से चैक करते रहें। कोई भी कमी होने पर व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारें।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यातायात के उपयोग में आने वाली बसों की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागों को बस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। आवश्यतानुसार समीपस्थ जिलों से बस की मांग पूरी करें और समीपस्थ जिलों से समन्वय बनाकर कार्य करें।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने जल विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने के आदेश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से पूर्ति करने के लिए विशेष विशेष ध्यान देने को कहा। जिससे मतदाता और मतदानकर्मियों को ग्रीष्म ऋतु में कोई असुविधा न हो।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री विमलेश सिंह ने स्वीप गतिविधि की जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद, विकासखंड सभी सार्वजनिक स्थानों पर नेहरू युवा केन्द्र, एनआरएलएम संस्थाओं के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिनमें मेंहदी प्रतियोगिता, होली उत्सव जैसी गतिविधियों संचालित हो चुकी हैं।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने वन्या रेडियो पर बैगा भाषा में अधिक से अधिक जागरूकता प्रसारित करने के निर्देश दिए। चुनाव से संबंधित दीवार लेखन को बढ़ाने का आदेश दिया। जिससे 19 अप्रैल मतदान दिवस की जानकारी सभी को सुलभता से प्राप्त हो।
कलेक्टर ने ईव्हीएम प्रबंधन की जानकारी ली और स्थिति का आकलन किया। जिसमें बताया गया कि प्रथम रेण्डमाइजेशन के बाद विधानसभावार ईव्हीएम सुरक्षित पहुंचा दी गई है।
2 से 4 अप्रैल के मध्य द्वितीय प्रशिक्षण होगा
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन के लिए 2 से 4 अप्रैल के मध्य द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। निर्वाचन के लिए 2 से 4 अप्रैल के मध्य द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। निर्वाचन संबंधी समितियों से निर्वाचन तैयारी का आकलन कर सभी को निष्पक्ष व स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने के निर्देश दिए तथा हाउस वोटिंग, महिला मतदान केन्द्र, निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निवारण, पेयजल आपूर्ति के पर विशेष केन्द्रण के निर्देश दिए।