जबलपुर संभाग के डिंडौरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा ने आज कन्या शिक्षा परिसर डिंडोरी में माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण का मुआयना किया।
डिडौरी
उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को निर्देश दिए कि समस्त माइक्रो आब्जर्वरों को पूर्ण प्रक्रिया का अनुपालन बेहतर रूप से करना है। मतदान केन्द्रों में बीएलओ से समन्वय बनाकर रखना है, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके। सामग्री विवरण से सामग्री वापसी तक सम्पूर्ण प्रक्रिया पर बेहतर रूप से निगरानी रखना है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने माइक्रो आब्जर्वर को कहा कि बीएलओ मतदाता पर्ची के वितरण पर निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ मतदाता पर्ची मतदान के माध्यम नहीं है।
मतदान के लिए EPIC कार्ड के अतिरिक्त मतदाता 12 प्रकार के फोटोयुक्त परिचय पत्र से मतदान कर सकते है। माइक्रो आब्जर्वरों को कहा कि सभी मतदान केन्द्रों का आंतरिक व बाह्य रूप में सूक्ष्मता से निरीक्षण करें। यदि किसी मतदान केन्द्र में किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो उसकी मांग त्वरित रूप से करें। उचित मांगों को पूर्ण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि माइक्रो आर्ब्जवर मॉकपोल की उचित तैयारी करें और ईवीएम की तकनीकी समस्याओं को समझें, उसे ठीक करने का कार्य करें।
प्रशिक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि माइक्रो ओब्जर्वरों को यह सुनिश्चित करना है, कि पीठासीन अधिकारी अपना रजिस्टर उचित रूप से प्रबंधित करें। प्रशिक्षण के पहलुओं पर ट्रेनिंग प्रोफेसर श्री जगतराम झारिया ने दी।