कलेक्टर श्री आशीष तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन शिकायतों, समग्र ई-केवाईसी, सेवा पखवाड़ा आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।
कटनी
इस दौरान नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार एवं अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र मौजूद रहे।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान, कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने माइनिंग, श्रम विभाग और पीएचई को भी अपनी रैंकिंग में सुधार लाने की हिदायत दी। साथ ही, उन्होंने झूठी सीएम हेल्पलाइन शिकायकर्ताओं की भी जानकारी उपलब्ध कराने विभागों को निर्देशित किया।
इसी प्रकार समाधान ऑनलाईन शिकायतों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने राजस्व विभाग को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से संबंधित लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण कर रैंक में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला और बाल विकास विभाग को भी शिकायतें संतुष्टिपूर्वक बंद कराने के निर्देश दिए।
ई-केवाईसी कार्य में लायें तेजी
कलेक्टर श्री तिवारी ने समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को समग्र ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समग्र आईडी को डी-लिंक करने की सर्वाधिक अनुसंशा करने वाले जनपद पंचायत सीईओ रीठी, बहोरीबंद, विजयराघवगढ़, बड़वारा व ढीमरखेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री तिवारी ने राशन मित्र पोर्टल पर ई-केर्वासी की समीक्षा करते हुये जिला आपूर्ति अधिकारी को लंबित हितग्राहियों की ई-केवाईसी पूरी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार उन्होंने पेंशन ई-केवाईसी की भी समीक्षा की।
सेवा पखवाड़ा अभियान की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने जिले में चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को ‘स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर को अभियान के तहत गर्भवती माताओं की एएनसी जांच, सिकल सेल एनीमिया जांच, टीकाकरण, डेंटल एवं टीबी स्क्रीनिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने अभियान के अंतर्गत सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा को शहरी क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को शासकीय कर्मचारियों के रक्तदान हेतु शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों की संख्या की समीक्षा की। उन्होंने आभा आईडी, आदि कर्मयोगी अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं अपार आईडी के नवीन पंजीयन की समीक्षा के साथ-साथ खरीफ गिरदावरी के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के अंतर्गत जिले में कितनी अपार आईडी बनाई गई इसकी जानकारी न दे पाने पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की।
लंबित प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर श्री तिवारी ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को भू-अर्जन और आवंटन के प्रकरणों पर डिवीजनल अधिकारियों से समन्वय करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने कलेक्टर न्यायालय में भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की।
बैठक के दौरान सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे