कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान का औचक निरीक्षण किया।
कटनी
उन्होंने यहां उपचार हेतु पहुंचे मरीजों और उनके साथ आये परिजनों से भी बात किया। कलेक्टर ने यहां के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुपोषित बच्चों की माताओं से चर्चा कर मिल रही सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की।
कलेक्टर श्री तिवारी ने बच्चे के इलाज हेतु सपत्नीक पहुंचे उमरियापान निवासी रंजीत वंशकार और विद्यावती निवासी ढीमरखेड़ा से चर्चा कर अस्पताल में मिलने वाली नि: शुल्क दवाईयों व उपचार आदि की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सुपरवाइजर और ए एन एम अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर अति कुपोषित बच्चों एवं मध्यम कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं और उनका ख्याल रखें, बेहतर देखभाल हो।जब तक वह ठीक नहीं हो जाते तब तक उनकी देखरेख करें तथा जब वह अति कुपोषित बच्चा पोषण पुनर्वास केंद्र में रहकर ठीक हो जाए तथा डिस्चार्ज होकर वह घर वापस जाए तो समय-समय पर उन्हें दूरभाष के माध्यम से भी उस बच्चे के संबंध में जानकारी लेकर फॉलोअप दर्ज करें।
बीएमओ डा. बीके प्रसाद ने बताया कि यहां के पोषण पुनर्वास केंद्र की क्षमता 10 बिस्तरीय है और यहां 10 कुपोषित बच्चे भर्ती हैं। इसके पहले कलेक्टर श्री तिवारी ने कंप्यूटर कक्ष,नेत्र परीक्षण कक्ष,उमंग स्वास्थ्य केंद्र, जनरल वार्ड और आयुष्मान कार्ड कक्ष का भ्रमण कर जायजा लिया।
कलेक्टर श्री तिवारी ने अस्पताल की ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने और पानी की व्यवस्थित निकासी कर मुख्य नाली से जोड़ने कार्यपालन यंत्री आर ई एस और जनपद पंचायत सीईओ ढीमरखेड़ा को निर्देशित किया।
इस दौरान एस डी एम निधि सिंह गोहल,सी एम एच ओ डा राज सिंह ठाकुर, सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण सुश्री वनश्री कुर्वेती,तहसीलदार,सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा श्री यजुर्वेद कोरी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।