लंबित कार्य गति और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए
छिंदवाड़ा
जबलपुर संभाग के छिंदवाडा जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बुधवार को विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली। यह बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रथम सत्र में सड़क संबंधी विभागों में लोक निर्माण विभाग, रोड डेव्लपमेण्ट कार्पोरेशन, एन.एच.ए.आई., पी.एम.जी.एस.वाय.आदि के अधिकारियों के साथ प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई, तो वहीं दूसरे सत्र में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों में पी.आई.यू., स्वास्थ्य विभाग, एम.पी.ई.बी., ट्राइबल विभाग, सिंचाई विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन और प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क और निर्माण कार्यों से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्माणाधीन सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में संपादित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि जो ठेकेदार कार्य समय सीमा में नहीं करते हैं, उन पर कार्यवाही करते हुए ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करें। बैठक में सड़क एवं निर्माण कार्यों से जुड़े सभी विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।