जनसुनवाई में आए 88 आवेदनों पर अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश
भोपाल
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जनसुनवाई में मंगलवार को 88 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह के समक्ष आए कैंसर पीड़ित निवासी छोला श्री राहुल अहिरवार को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए। साथ ही 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी दी गई। इसके साथ ही मूकबधिर दिव्यांग बच्ची को आशा निकेतन स्कूल के हॉस्टल फीस के लिए 12 हजार 500 रूपये, करोंद क्षेत्र निवासी मूकबधिर राखी जोशी की स्कूल फीस माफ कराने के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में सभी एडीएम श्री प्रकाश सिंह चौहान, सुश्री अंकिता धाकरे, श्री भूपेन्द्र गोयल सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।