आयुष्मान भव: अंतर्गत 17 सितम्बर से प्रारंभ होंगी विभिन्न गतिविधियां
भोपाल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर आयुष्मान भव: 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक स्वास्थ्य सेवाओं का संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को आयुष्मान भव: अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुष्मान भव: अतंर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जन समुदाय को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। स्वच्छता अभियान के तहत समस्त स्वास्थ्य संस्थानों, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, जिला चिकित्सालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों जन आरोग्य समिति सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
आयुष्मान भव: अतंर्गत रक्तदान शिविर तथा अंगदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 का विशेष अभियान 17 सितंबर से संचालित करते हुए समस्त हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके पश्चात सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा चिकित्सा महाविद्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान मेलो का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा।