आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में लापरवाही करने नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
कटनी
– कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत सहित अन्य जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, वाटरशेड, पंचायती राज, मनरेगा, जिला शिक्षा केन्द्र एवं जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रगतिरत एवं लंबित कार्याे की समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि सभी उपयंत्री, खण्ड विकास अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी अपने अपने क्लस्टर की सभी ग्राम पंचायतों का सतत भ्रमण करें ताकि निर्धारित समय पर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण किये जाने हेतु हितग्राहियों से संपर्क करें जिन कारणों से आवास पूर्ण नहीं हो रहे उन कारणों का निराकरण कराते हुए इस कार्य में गति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
नदियों में अपशिष्ट न मिले इस हेतु तैयार करे प्लान
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रगतिरत कार्यों, ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं एवं उनके चार्जेस की जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों के तहत प्राप्त अनुदान एवं व्यय राशि साथ ही ओडीएफ प्लस, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर की जाकर ग्राम की आबादी के हिसाब से प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश तकनीक अमले को दिये गये। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक के दौरान उपलब्ध बजट को दृष्टिगत रखते हुए नदियों में मिलने वाले अपशिष्ट को रोकने हेतु ट्रीटमेंट प्लान एवं स्वच्छता के मद्देनजर अन्य बडे प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
अमृत सरोवर निर्माण के दौरान बुनियादी आवश्यकताओं का रखें ध्यान
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा वाटरशेड के अंतर्गत कराये जा रहे विकास कार्याे, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की प्रावधानित राशि, अमृत सरोवर, चकडेम, तालाब निर्माण की समीक्षा के दौरान अमृत सरोवरों में पानी की उपलब्धता की जानकारी ली जाकर गर्मियों के मौसम में पानी की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए उपयंत्रियों को सरोवर निर्माण के दौरान बुनियादी लेवल पर तालाब निर्माण कराये जाने की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। योजना के तहत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपादित कराने की दृष्टि से समिति के सदस्यों, उपयंत्री,सचिव तथा जी.आर.एस को टेªनिंग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह गठन के लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति, समूहो द्वारा अजीविका संवर्धन हेतु किये जा रहे नवीन प्रयासों की समीक्षा भी बैठक में की गई।
लंबित निर्माण कार्याे हेतु जारी करें नोटिस
पंचायती राज अंतगर्गत 15 वॉ वित्त आयोग के तहत जिला, जनपद, ग्राम पंचायत में कराये जा रहे कार्याे सहित आंगनबाडी के स्वीकृत कार्याे की विस्तृत समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में विलंब होना पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वर्ष 2023-24 के अधूरे कार्याे पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस एवं विभागीय जांच की कार्यवाही प्रस्तावित करनें के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिए। 15 वॉ वित्त योजनान्तर्गत प्राप्त राशि की स्थानीय समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्ययोजना तैयार कर जून माह में बैठक आयोजित करनें के साथ ही इस कार्य में संलग्न कर्मचारियों को ट्रेनिंग प्रदान करने के निर्देश दिए।
ब्लाक लेवल पर बैठक आयोजित कर शिकायतों का करें निराकरण
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने जनपद पंचायतों के सी.ई.ओं को जल जीवन मिशन के कार्यों में रूचि लेने तथा नियमानुसार ही हस्तांतरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि गुणवत्ता के साथ शिकायतों का त्वरित निराकरण हो सके इस हेतु सभी जनपद पंचायत के सी.ई.ओं एवं पी.एच.ई विभाग के अधिकारी ब्लाक लेवल पर बैठक का आयोजन कर शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही कर कार्यवाही विवरण से अनिवार्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मनरेगा के कार्यों की समीक्षा कर तालाब निर्माण कार्य हेतु सचिव एवं जी.आर की ट्रेनिंग कराने सहित मनरेगा के तहत 10 अच्छे प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के परियोजना अधिकारी जनपद के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं अन्य जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे।