कलेक्टर श्री प्रसाद ने शुक्रवार को विजयराघवगढ़ भ्रमण के दौरान बंजारी माता मंदिर पहुंचकर माता की पूजा- अर्चना कर कटनीवासियों के सुख -समृद्धि की कामना की।
कटनी
चौत्र नवरात्रि के चौथे दिन शुक्रवार को जगत जननी मां आदिशक्ति मॉ दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मॉ कुशामांडां की पूजा उपासना की जाती है। ज्योतिषी गणना के अनुसार शुक्रवार को कृतिका नक्षत्र में सौभाग्य योग का विशेष संयोग रहा।