के.सी.एस स्कूल परिसर में होगा ई- लाइब्रेरी का निर्माण
जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मंडल की बैठक मे हुआ अनुमोदन
कटनी –
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला खनिज प्रतिष्ठान कटनी के न्यास मंडल की पांचवी बैठक में अनुमोदन उपरांत नगर निगम कटनी अंतर्गत के.सी.एस स्कूल परिसर में ई-लाइब्रेरी निर्माण हेतु 1 करोड़ 20 लाख रुपये का सशर्त प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया है।
उक्त कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी नगर पालिक निगम कटनी होगी। कार्य पर होने वाला व्यय जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा। उक्त स्वीकृत निर्माण कार्य प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति के अनुसार निर्धारित तकनीकी मानदंडों के आधार पर ही कराया जायेगा। कार्य निर्धारित मापदंड के विपरीत पाये जाने पर उसका संपूर्ण दायित्व निर्माण एजेंसी का होगा। ऐसी स्थिति में गुण दोष के आधार पर संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने सहित अन्य शर्ते सम्मलित है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.