मतदान अवश्य करने लोगों को दिलाई शपथ
कटनी
– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के विभिन्न मतदान केन्द्रों भ्रमण कर मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और मतदाता जागरूकता गतिवधियों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर ने इस दौरान विजयराघवगढ़ मे लोगों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत- प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई। उन्होने वरिष्ठ एव दिव्यांग मतदाताओं से संवाद कर उनहे शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने विजयराघवगढ़ मे लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रेरित किया और मतदान की शपथ दिलाई। उन्होने कहा हमारी यह जिम्मेदारी है कि जिले मे शत-प्रतिशत मतदान हो। कलेक्टर ने खजुरा निवासी 76 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता अमृतलाल गोंड, तथा ग्राम गोरहा निवासी 20 वर्षीय दिव्यांग मतदाता विशाल यादव को शाल- श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान एस.डी.एम महेश मंडलोई, तहसीलदार मनीष शुक्ला, जनपद सी.ई.ओ व्रतेश जैन सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।