कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा विभिन्न विभागो में पदस्थ कर्मचारियों को शासकीय कार्याे का संपादन और भी बेहतर तरीके से करने व योजनाओं का सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोकसेवकों को समय-सीमा की बैठक के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किये जाने का नवाचार किया गया है।
कटनी
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा किये गए नवाचार के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुमा मरकाम एवं राजस्व विभाग के तहसील रीठी में पदस्थ पटवारी बेड़ीलाल सिंह को बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा तालियां बजाकर इनके द्वारा किये गए कार्याे की सराहना की गई।
विकासखण्ड रीठी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद पर पदस्थ सुमा मरकाम विगत दो वर्षाे से रीठी सहित आसपास के ग्रामों गुदनी, कैना, बकलेहटा, रूढ़मुड, भरतपुर के कृषकों को सरसों की खेती के प्रोत्साहित कर रही है। सुमा मरकाम ने बताया कि जिससे इस क्षेत्र में सरसों का रकवा लगभग 4 गुना बढा गया है साथ ही किसानों को इसका सरसों का उचित मूल्य भी प्राप्त हो रहा है। सुमा मरकाम ने बताया कि इस हेतु कृषकों को विभाग के माध्यम से बीज का निःशुल्क वितरण किया जाकर सरसों लगानें की नवीन तकनीकों से अवगत कराया गया है।
जबकि तहसील रीठी में पटवारी पद पर पदस्थ बेड़ीलाल सिंह द्वारा राजस्व महाअभियान के दौरान अवकाश के दिनों में शासकीय कार्य किया जाकर नक्शा, बटांकन तथा ई- के.वाय सी के प्रकरणों के निराकरण में विशेष योगदान दिया गया है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!