संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही के दिए निर्देश
कटनी
– सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की सुनवाई कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा स्थानीय समाधान कार्यक्रम के माध्यम से की जाती है। विगत दिवस मंगलवार को कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्थानीय समाधान में 65 लंबित शिकायतों का चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में सुनवाई की जाकर आवश्यक निर्देश दिए।
स्थानीय समाधान के दौरान कटनी निवासी अनिल पाण्डेय के राजस्व विभाग के जमीन नक्शा संबंधी शिकायत में समीक्षा के दौरान नक्शा सही पाया गया जिसकी जानकारी आवेदक को समक्ष में प्रदाय की गई। वहीं एक अन्य प्रकरण में कर्मकार मंडल अंतर्गत बड़वारा निवासी दुर्गेश केवट की लंबित शिकायत में सुनवाई उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद नें शासन नियमानुसार अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय किये जाने के निर्देश श्रम पदाधिकारी कटनी को दिये गये।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड निवासी अमोस ज्येल एवं राम जानकी वार्ड निवासी आशा देवी की स्थायी अतिक्रमण की लंबित शिकायत में शासन नियमानुसार अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही के निर्देश आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी को दिये गये। विजयराघवगढ निवासी अखिलेश तिवारी की फसल बीमा से संबंधित लंबित शिकायत में आवेदक की फसल बीमा योजना का लाभ प्रदाय नहीं किया गया के संबंध में जांच कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश उपसंचालक कृषि विभाग कटनी को दिये जाकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रकरण को विशेष समीक्षा (डीसीसी) में दर्ज किये जाने के भी निर्देश दिये गये। एक अन्य प्रकरण में बहोरीबंद निवासी अनिल कुमार दुबे की पंचायती राज से संबंधित लंबित शिकायत में सुनवाई उपरांत बकाया राशि की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद को दिये गये।