कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज भोपाल के विभिन्न विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने घाटों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, रोशनी, और तैराक दल की समुचित व्यवस्था के लिए प्रशासन और नगर निगम को सख्त निर्देश दिए हैं।
भोपाल
इस दौरान, ईटखेड़ी विसर्जन घाट की विशेष देखरेख के लिए सीईओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम को भी घाटों पर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे विसर्जन के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लें और यह सुनिश्चित करें कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विसर्जन के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई, जिससे शहर में स्वच्छता और सुरक्षित वातावरण बना रहे।
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें और सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चल रही हैं।