अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह और श्री नाथूराम गौड़ भी मौजूद थे।
जबलपुर
बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने हल्कावार ई-केवाईसी, खसरा लिंकिंग और नक्शा तरमीम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि 31 अगस्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करें,कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने पटवारियों से कहा कि यदि कोई पटवारी इसमें लापरवाही करता है तो उसके निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जनपद सीईओ और सीएमओ को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस दिशा में प्रगति लाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने ई-श्रम कार्डधारी हितग्राहियों की पात्रता पर्ची बनाने का कार्य भी समय पर पूर्ण करने की निर्देश दिए।