जिला स्तरीय तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा के लिए आवश्यक समन्वय एवं सहभागिता आवश्यक है।
जबलपुर
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामय हो, तिरंगा शपथ का कार्यक्रम के साथ तिरंगा यात्रा का रूट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करें।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि कार्यक्रम से जुड़ने के लिए ऑनलाइन पंजीयन के साथ आम लोगो को कार्यक्रम की सूचना भी दी जाए। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए # MPSportsTirangaYatra का उपयोग करने के साथ माय भारत पोर्टल पर इवेंट क्रिएट कर कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स व वीडियो अपलोड करें। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई और यातायात आदि व्यवस्थाओं के साथ अभियान को प्रोत्साहन देने वाले कार्यक्रम करने की निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्य अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।