जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं का हुआ निराकरण।
इंदौर
प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जनसुनवाई में आये नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मानवीय संवेदनाओं के साथ उनका मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने किसी को पढ़ाई तो किसी को ईलाज के लिए रेडक्रास की निधि से मदद दी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के समक्ष आज एक प्रतिभावान बालिका निकिता सोनी पहुंची। उसने बताया कि मैं भँवरकुऑ क्षेत्र में हास्टल में रहकर पढाई कर रही हूं। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मेरी देखभाल माँ ही कर रही है। मैं आगे लगातार पढाई करना चाहती हूं। आर्थिक समस्या होने से यह संभव नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर ने तुरंत ही 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। इसी तरह सोमेश भंवर को उनकी माता जी के ईलाज के लिए 50 हजार रुपये की मदद दी गई। जनसुनवाई में आये कुछ दिव्यांगों को रोजगार के लिए भी सहायता दी गई। इनमें जोहरा बी, भावना गुप्ता, लक्ष्मी यादव, फराज खान को सिलाई मशीन दी गई। इसी तरह हर्षित पाल को श्रवण यंत्र के लिए 25 हजार रुपये की तथा मुकेश कुमार गुप्ता को ठेलानुमा ट्राली व्यापार के लिए मदद की गई।
अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, श्रीमती सपना लौवंशी, श्री रोशन राय सहित अन्य अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका यथासंभव निराकरण किया। ऐसी समस्याएं जो आज निराकृत नहीं हो सकी उनके निराकरण के लिए समय-सीमा तय की गई।