जनसुनवाई में ग्राम पंचायत अमरपुर ने 15 लाख रूपये और मीरा बाई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मांग की
जबलपुर
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेड सभाकक्ष मेंआयोजित जनसुनवाई में 145 आवेदन-पत्रों की सुनवाई की। उन्होनें जनसुनवाई मेंप्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हुआ, उनके निराकरण के लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। अब विभागीय अधिकारियों को उक्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराना होगा। जनसुनवाई में दूर-सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण विभिन्न समस्याओं और मॉगोंको लेकर पहुँचे थे। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मिशा सिहं, अपर कलेक्टर शेरसिहं मीणा, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड, सहित विभागीय अधिकारियों ने आवेदन पत्रों का निराकरण किया। इस अवसर पर जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में सरपंच ग्राम पंचायत अमरपुर जनपद पंचायत पाटन ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि ग्राम पंचायत में सभी पंच पद तथा सरपंच पद पर महिलाएंनिर्विरोध निर्वाचित हुई है। जिससे ग्राम पंचायत को 15 लाख रूपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में मिलना चाहिए था। उक्त जानकारी ग्राम पंचायत पोर्टल पर त्रुटिपूर्णअपलोड होने के कारण ग्राम पंचायत को 7 लाख रूपये मिले है। उन्होंने इस त्रुटि कोसुधार करने के लिये जनपद पंचायत और जिला पंचायत में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रहीहै। इसलिये त्रुटि को सुधार करने के लिये जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्तुत करग्राम पंचायत को 15 लाख रूपये दिलाने की मॉग की जा रही है। कलेक्टर ने जिला पंचायत को उक्त त्रुटि सुधार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
जनसुनवाई में किशोर कुमार गढवाल ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर बतायाकि उसने 1500 वर्गफुट का प्लाट खरीदा था। प्लाट पर उसने कच्चा मकान बनाया था।अब एक ट्रस्ट के द्वारा उसके प्लाट में रूकावट डाला जा रहा है। जिससे उसके प्लाट में पानी भर रहा है। उसने बताया कि उसने इस संबंध में पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिये वह जनसुनवाई में आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर कार्यवाही करने की मॉग कर रहा है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। मीराबाई ठाकुर रांझी, जबलपुर ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने की मॉग की है। उसने बताया कि विगत दिवस उसके पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना से हो गई है। परिवार में वही कमाने वाला व्यक्ति था। उसकी मृत्यु से परिवार का भरण पोषण करने में कठिनाई हो रही है। इसलिये मीराबाई ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने की मॉग की है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में ब्रजेश मलखान ने बताया कि उसकी माता स्व. श्रीमति मुन्नी बाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में पदस्थ थी। उसकी मृत्यु केबाद भविष्य निधि, अन्य राशियों का भुगतान करने और अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने की मॉग की गई। लेकिन मेडिकल कॉलेज द्वारा उसके आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की जारही है। इसलिये उसे जनसुनवाई में आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत करना पड़ रहा है, जिससे उसके आवेदन पर कार्यवाही हो सके। कलेक्टर ने उक्त पत्र पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मंजूबाई, प्रेमसागर अरविंद वार्ड जबलपुर ने जनसुनवाई में आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर खाद्यान्न दिलाने की मॉग की। उसने बताया किउसका फिंगर प्रिंट नहीं मिल रहा है। जिससे उसे खाद्यान्न मिलने में कठिनाई हो रहीहै। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।जनसुनवाई में आवेदक विभिन्न समस्याओं और मॉगों को लेकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कररहे हैं। जिसमें पेयजल की समस्या, सीमांकन, अतिक्रमण हटाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्यान्न वितरण, सहायता राशि दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृति, भूमि से अवैध कब्जा हटाने, विद्युत की समस्या, चिकित्सा सहायता, अनुकंपा नियुक्ति और राजस्व विभागसे संबंधित आवेदन प्रमुख हैं।