जनसंवाद कार्यक्रम में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिला और नागरिकों की समस्याओं का निराकरण हुआ
जबलपुर
कलेक्टरर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने और स्थािनीय समस्यााओं, शिकायतों व मॉंगो का निपटारा करने के लिए अधिकारियों के दल को ग्राम पंचायतों में भेजने का अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसमें नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक प्रमुख हैं। उन्होंने जनपद पंचायत पनागर की 31 ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया। संवाद के दौरान प्राप्ति आवेदन, शिकायतों एवं मॉंगों का निराकरण करने के लिये उन्हें एक पंजी में दर्ज की गई है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन शुक्रवार को मंगल भवन नगर परिषद पनागर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत की पंजी में दर्ज आवेदनों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद जैन सहित जिला/जनपद/ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
इस अभियान में जिला स्तरीय अधिकारी गांव-गांव का भ्रमण कर नागरिकों से संवाद कर रहे है। हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। गांव की स्थानीय समस्याओं का निपटारा गांव में ही किया जा रहा है। अब गांव के नागरिकों को अपनी समस्याओं और हितग्राहियों को अपने आवेदन लेकर जिला/जनपद मुख्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्ट र सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत की मुख्यि कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह और अपर कलेक्टपर शेर सिंह मीणा के द्वारा नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी सचिव और रोजगार सहायक से संवाद कर प्रस्तुकत आवेदन, शिकायतों एवं मॉंगों का निराकरण किया गया। जिन आवेदनों, शिकायतों एवं मॉंगों का तत्काधल निराकरण नहीं हो सका। ऐसे आवेदनों/शिकायतों/मांगों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को हस्तांतरित किया गया है। विभागीय अधिकारियों को हस्तांतरित आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर अवगत कराना होगा। कलेक्टर ने इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के नागरिकों के द्वारा प्रस्तु।त फौती नामांतरण, बटवारा, विद्युत संबंधी समस्याे, पेयजल समस्याि,खाद्यान्नु की मांग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मांग, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीसी रोड निर्माण करने की मांग, मजदूरी भुगतान और स्वासस्य् प सुविधाओं की मांगों का निराकरण व समीक्षा की गई। इस अभियान में संदीप पटेल, राजेश यादव, कमक केवट, पार्वती पटेल, सतेन्द्र पटेल, सुनील पटेल, मनीष पटेल, सुदर्शन पटेल, शिवकुमार पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग की। गुड्डी बाई, गेंदा बाई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मांग की। श्री मणि पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति करने की मांग की। शरद पटेल ने बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। बाबूलाल पटेल, आदित्य कुमार पटेल, संतराम, हरिलाल, कुसुम बाई, चेतराम ने फौती नामांतरण कराने की मांग की। राहुल पटेल और इंदल पटेल ने प्राथमिक शाला तिवारी खेड़ा में स्कूल की बाउंड्री वॉल एवं वृक्षारोपण करने की मांग की। धरमपाल बर्मन, सुशील पटेल ने आवारा पशुओं की रोकथाम करने की मांग की। दुलीचंद, विनाती बाई ने ग्राम मोहनिया में पीएचई विभाग द्वारा संचालित कार्यों को पूर्ण कराने की मांग की। आदेश पटेल और दीपक दुबे ने नर्मदा विकास प्राधिकरण की नहरों की मरम्मत कर पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाने की मांग की। संजू सिंह और रवि बर्मन ने ग्राम मोहनिया में विद्युत विभाग के खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने की मांग की।