लंबित पेंशन प्रकरणों का करें शीघ्र निराकरण- कलेक्टर श्री तिवारी
कटनी –
खाद वितरण केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। गांवो मे जांये तो किसानों से संवाद अवश्य करें। पीओएस मशीन में उर्वरक स्टॉक की उपलब्धता देखें और इसका भौतिक सत्यापन अवश्य करें। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने अधिकारियों को यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिये।
कलेक्टर श्री तिवारी ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों, टीएल पत्रों, लंबित पेंशन प्रकरणों, समग्र ई-केवाईसी, खाद्यान्न ई-केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर एवं अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्रा भी मौजूद रहे।
दें कटनी विजन की जानकारी
कलेक्टर श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 के अंतर्गत आकांक्षी विकासखंड रीठी के नॉमिनेशन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से 3 दिवस में जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कलेक्टर श्री तिवारी ने कटनी विजन@2047 के तहत विभागों से जानकारी एवं योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बेहतर सेचुरेशन के लिये सुझाव मांगे।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
कलेक्टर श्री तिवारी ने सीएम हेल्पलाइन में जिले को प्रदेश में तीसरी रैंक प्राप्त करने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने पीएम किसान, नामांतरण, भु्गतान और लाड़ली बहना योजना से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार उन्होंने सीमांकन एवं अभिलेख दुरूस्ती के मामलों के निराकरण में तेजी लाने की हिदायत दी।
लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने शिक्षा, राजस्व, जेल, श्रम, कृषि एवं पशुपालन सहित अन्य विभागों के अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुये इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सभी विभागों के डीडीओ को उनके विभाग में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों में आने वाली समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा
कलेक्टर श्री तिवारी ने समग्र ई-केवाईसी की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष तौर पर नगर निगम की ई-केवाईसी की मौजूदा प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया।
इसी प्रकार खाद्यान्न ई-केवाईसी की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार ने जानकारी दी कि बीते सप्ताह जिले में 15 हजार 842 हितग्राहियों की ई-केवाईसी की जा चुकी है। इस दौरान अक्टूबर माह में खाद्यान्न कम वितरित होने पर कलेक्टर श्री तिवारी ने माह के अंत तक शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
अवमानना एवं उच्च न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, सभी जनपद पंचायतों, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अवमानना एवं उच्च न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये इन प्रकरणों में समय पर जवाब देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन की भूमि से संबंधित मामलों में अवश्य जवाब दें।
स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर श्री तिवारी ने शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही इस अवसर पर जीएसटी बचत, स्वदेशी एवं एक जिला एक उत्पाद को चिन्हांकित करती प्रदर्शनियों को लगाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया ने पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से ऑनलाइन एमएलसी रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दीं।
बैठक के दौरान सभी डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम, जिला श्रम अधिकारी के बी मिश्रा, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, सीएमएचओ डॉ राज सिंह ठाकुर, उपसंचालक कृषि डॉ. आर एन पटेल, महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह, जिला संयोजक आदिम जति कल्याण विमल चौरसिया, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, जिला पेंशन अधिकारी नीतू गुप्ता, जिला कोषालय अधिकारी अरविंद सिंह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।




