कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज जल निगम की बैठक कर मगरधा स्थित इंटेकवेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की समीक्षा की।
जबलपुर, 02 जुलाई ,2022
जल निगम द्वारा बनाये जा रहे ओव्हर हेड टैक, पाइप लाइन बिछाने व सड़क सुधार कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर से चर्चा कर कहा कि समय सीमा में कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा हो जाये। उन्होंने पूर्ण कार्य व अधूरे कार्यों की जानकारी लेकर अभी तक शुरू नहीं हुए कार्यों के कारणों की समीक्षा की। साथ ही कहा कि इस सभी कार्यों को जानकारी उन्हें उपलब्ध करायें। घर-घर पानी पहुंचाना प्राथमिकता का विषय है अत: इस कार्य में लापरवाही न करें और नियत समय में प्रोजेक्ट को पूर्ण कर ले ताकि अगले साल गर्मी में घर-घर पानी सुनिश्चित हो जायें। कार्य में गति देने के लिए लेबर बढ़ायें, साथ ही आवश्यक मशीनरी भी बढ़ायें। उत्खनकों की संख्या बढ़ायें। उन्होंने कहा कि ओव्हर हेंड टैंक का कार्य जल्दी पूर्ण करें।
यदि सिंट्रिंग की आवश्यकता है तो उसके भी तत्काल व्यवस्था करे और कार्य पूर्ण करें। समीक्षा के दौरान उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पाइन लाइन बिछाते समय जहां-जहां सड़कें खोदी गई हैं उन्हें गुणवत्ता के साथ पहले जैसे स्थिति में लायें। सड़क सुधार में बिल्कुल भी लापरवाही न करें।
बैठक में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को जोर देकर कहा कि समय सीमा में इंटेकवेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूरा करें और पाइन लाइन बिछाने के साथ ओव्हरहेंड टैंक बनाने में लापरवाही न करें।