कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज अलग-अलग सत्रों में विभिन्न विभागों की बैठक कर उनके विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, नगरीय विकास अभिकरण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभाग शामिल थे।
जबलपुर
विकास के कामों को प्राथमिकता से करें – कलेक्टर
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान सभी जनपद सीईओ से उनके जनपद में चल रहे विकास कार्य तथा वर्तमान में जो काम चल रहे हैं उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर विकास के कामों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्टॉफ की उपलब्धता व कमियों की पूर्ति पर भी चर्चा की गई।
राजस्व महा-अभियान को प्राथमिकता में लेकर कार्य करें – कलेक्टर
कलेक्टर श्री सक्सेना ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि राजस्व अभियान में चिंहित सेवाओं को प्राथमिकता में लेकर कार्य करें। नक्शा तरमीम, ई-केवायसी, नामंतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करें। छ: माह से ऊपर के प्रकरणों को विशेष निगरानी में रखकर निराकृत करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण रोकने की दिशा में प्रभावी कार्य करें। गांवों में अतिक्रमणों की जानकारी रखें। नक्शा देखकर ही समझ जायें कि किस पटवारी हल्का में किस जमीन पर अतिक्रमण है। अतिक्रमणकारियों पर नियंत्रण रखें और सरकारी जमीन पर अपनी अप्रोच बढ़ायें। बैठक के दौरान प्रत्येक तहसीलदार से उनके तहसील के बारे में तथा पटवारी हल्का के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर वहां की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई।
स्वच्छता की दिशा में प्रभावी रूप से कार्य करें – कलेक्टर
कलेक्टर श्री सक्सेना ने नगरीय विकास अभिकरण व सभी नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि स्वच्छता की दिशा में प्रभावी रूप से कार्य करें। स्वच्छता से जुड़े लोगों के अलग-अलग ग्रुप बनाये और सार्वजनिक जगहों पर सफाई अभियान शुरू करें। जिसमें मंदिर, मस्जिद, पार्क, स्कूल, कॉलेज, बड़े चौराहे, घाट, हाट बाजारों में सफाई अभियान शुरू करने के निर्देश दिये। साथ ही जहां – जहां कोई कार्यक्रम हो रहे हैं वहां की सफाई तुरंत करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी सीएमओ व नगर निगम के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित महापुरूषों की मूर्तियों को सूचीबद्ध करें और मूर्तियों की साफ-सफाई करायें। मूर्तियों के आस-पास निवासरत संपन्न लोगों या दुकानदारों को प्रेरित करें कि प्रतिदिन वे महापुरूषों की मूर्ति को एक माला अवश्य पहनायें। स्वच्छता सर्वेक्षण में पब्लिक का फीडबैक महत्वपूर्ण है अत: आम लोगों को स्वच्छता से जोड़ो। उन्होंने कहा कि वे स्वयं हर शनिवार को नगरीय निकायों का भ्रमण करेंगे। बैठक के दौरान बरेला, भेड़ाघाट, सिहोरा, मझौली, कटंगी के सीएमओ से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उनके निदान करने के निर्देश दिये। जिसमें विशेष रूप से पेयजल, स्वच्छता व मच्छरों से बचाव आदि प्रमुख रूप से थे।
हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें सुनिश्चित करें – कलेक्टर
कलेक्टर श्री सक्सेना ने आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर कहा कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं सुनिश्चित करें। हर मरीज का समुचित उपचार हो, कोई भी मरीज अपने इलाज के लिये परेशान होता हुआ न दिखाई दे। इस दौरान सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स से उनकी विभागीय गतिविधियों व स्टाफ के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही उपलब्ध संसाधनों के बारे में पूछा गया। कलेक्टर ने कहा कि मलेरिया, डेंगू व टीबी की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्य करें। आयुष्मान कार्डों की प्रगति की समीक्षा के साथ वैक्सीनेशन समय पर करने के निर्देश दिये।
कुपोषण को दूर करने की दिशा में कारगर कदम उठायें – कलेक्टर
कलेक्टर श्री सक्सेना ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक कर कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति की दिशा में गंभीरता से कार्य करें। कुपोषण निवारण के लिये कारगर कदम उठायें। इस दौरान लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के साथ विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, श्री नाथूराम गौड, सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।