सीएम राइज स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक
गतिविधियों का भी हो निरंतर आयोजन- कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी
जबलपुर, 15 अक्टूबर, 2022
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए नवाचारों को अपनाने तथा खेलकूद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के निरंतर आयोजन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बच्चों में पढ़ने की आदत डालने के लिये इन स्कूलों में पुस्तकालयों को भी बेहतर बनाये जाने की आवश्यकता बताई। साथ ही नोटिस बोर्ड पर दिन के प्रमुख समाचारों के शीर्षक भी प्रदर्शित किये जाने चाहिए।
डॉ इलैयाराजा टी आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीएम राइज स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों एवं उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला परियोजना समन्वयक डॉ आर पी चतुर्वेदी तथा सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी दस सीएम राइज स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों का विस्तार से ब्यौरा लिया। उन्होंने इन स्कूलों में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये उनके अभिभावकों से सम्पर्क बनाये रखने तथा शाला की गतिविधियों से उन्हें निरंतर अवगत कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बच्चों की नियमित उपस्थिति के मामले में अव्वल रहने पर चरगंवा स्थित सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ की तारीफ की। उन्होंने सीएम राइज स्कूलों के संचालन के लिये शासन द्वारा जारी की गई एसओपी का अध्ययन कर उसे गहराई से आत्मसात करने की सलाह प्राचार्यों को दी।
कलेक्टर ने कहा कि छात्रों से अपेक्षा करने के पहले सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को खुद नियमों और अनुशासन का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि प्राचार्यों को स्वयं में नेतृत्व क्षमता भी विकसित करना होगी जिससे कि वे अच्छे परिणाम हासिल करने के लिये स्कूल के स्टाफ और बच्चों को प्रेरित कर सकें।
डॉ इलैयाराजा ने बैठक में सीएम राइज स्कूलों के भूमि आबंटन के प्रकरणों की समीक्षा भी की। उन्होंने इन स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों का ब्यौरा भी लिया। कलेक्टर ने कहा कि सीएम राइज स्कूलों में शैक्षणिक सुविधाओं के विकास में कभी कोई कठिनाई आती है तो प्राचार्य सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा वे स्वयं जल्दी ही सीएम राइज स्कूलों का निरीक्षण करेंगे तथा शाला की शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लेंगे।