जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी मझौली के पास ग्राम पोला में कल रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल मतदान कर्मी राजेन्द्र सिंह कुशलक्षेम जानने आज दोपहर उखरी तिराहा स्थित निजी अस्पताल पहुँचे ।
जबलपुर, 02 जुलाई ,2022
कलेक्टर ने अस्पताल के आईसीयू में उपचार के लिये भर्ती राजेन्द्र से भेंट कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा चिकित्सकों समुचित उपचार के निर्देश दिये । उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि ग्राम पोला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो मतदान कर्मी घायल हुये थे । दोनों को उनके साथियों द्वारा जबलपुर लाकर गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इनमें से दुर्ग विजय सिंह को सामान्य चोटें आई थी । जबकि राजेन्द्र का अस्पताल के आईसीयू में उपचार किया जा रहा है । दोनों मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरजरिया के अनुसार दोनों कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने दोनों मतदान कर्मियों का उपचार शासन के खर्च पर कराने के निर्देश दिये हैं । ज्ञात हो कि कलेक्टर के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया ने सुबह अस्पताल पहुँचकर इन मतदान कर्मियों से भेंट की थी।