प्रोजेक्ट निदान के तहत चांवरपाठा विकासखंड के ग्राम नादिया में देर शाम पहुंचे कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने लोगों से रूबरू चर्चा की, उनकी समस्यायें सुनी और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
नरसिंहपुर
शिविर में शौचालय निर्माण के 3, पेंशन के 7 आवेदन स्वीकृत किये गये। बिजली की बोल्टेज की समस्या का निराकरण किया गया। शिविर में 5 और पूर्व शिविर में 10 आवेदन प्राप्त हुये। ग्रामवासियों ने तालाब सौंदर्यीकरण एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग की। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण के लिए ग्रामवासियों को आश्वस्त किया। खेल मैदान की मांग पर कलेक्टर ने तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये। ग्रामवासियों से शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने पटवारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। शिविर में कलेक्टर ने एक नि:शक्तजन को ट्रायसिकल देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने एक नि:शक्त को कान की मशीन देने के लिए निर्देशित किया।