परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण आकस्मिक रूप से बटियागढ़ क्षेत्र भ्रमण पर पँहुचे।
दमोह
यहां राजस्व अभियान से जुड़े कार्यो की समीक्षा की, राजस्व विभाग द्वारा किसानों की फार्मर आई-डी, ई-के.वाय.सी. आदि कार्यो की समीक्षा की। सुनिश्चित किया जायें 28 फरवरी तक कार्य पूर्ण हो जाये। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा की उनकी बाते व समस्याएं भी सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। बटियागढ़ तहसील कार्यालय पहुंचकर कामकाज का निरीक्षण कर समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
बटियागढ़ के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सहित संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
आज दमोह, बटियागढ़ और पथरिया ब्लॉक में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा किसानो की फार्मर आई-डी बननी है और साथ में ई-केवाईसी होनी है, काम 28 फरवरी तक पूरा करना है। इसके लिये पटवारी, सचिव, सर्वेयर, रोजगार सहायक सभी के कामों की समीक्षा की जा रही है। उसके अलावा वार्षिक परीक्षा की दृष्टि से जो संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र है उनको भी निरीक्षण किया गया है।