कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के तवाभवन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
नर्मदापुरम से भगवान सिंह राजपूत की रिपोर्ट
उनके द्वारा अशोक का पौधा रोपा गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर नर्मदापुरम मनोज सिंह ठाकुर, एसडीएम वंदना जाट, डिप्टी कलेक्टर भारती मेरावी, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
उल्लेखनीय है कि अंकुर अभियान के तहत जिले में व्यापक स्तर पर पौधारोपण कार्य निरंतर जारी हैं।