राजा शंकरशाह व कुवंर रघुनाथशाह के बलिदान दिवस के अवसर पर 18 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज तैयारियों का जायजा लिया।
जबलपुर
निरीक्षण के दौरान उन्होंने माल गोदाम के पास राजा शंकरशाह व कुवंर रघुनाथशाह की प्रतिमा स्थल, रानी दुर्गावती संग्रहालय, एल्गिन हॉस्पिटल और नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, नगर निगम कमिश्नर श्री रामप्रकाश अहिरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।