नगरीय विकास एवं आवास तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी एसीएस द्वारा 19 सितम्बर को जबलपुर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
जबलपुर
इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज विभागीय प्रगति व समीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। साथ ही ऊर्जा, एनएचएआई, मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम, एनवीडीए, जल निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, हाउसिंग बोर्ड, उपार्जन, जल संसाधन, नगरीय प्रशासन एवं विकास, स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास, स्वास्थ्य और कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर उनकी प्रगति का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो। इसके साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा कर उपलब्धियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों के हितग्राहीमूलक व विकास कार्यों की जानकारी की समीक्षा की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।