कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभागार में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
बैठक में उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की और कहा कि प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अन्य लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्परता करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति, धान व कोदो, कुटकी उपार्जन की तैयारी, गिरदावरी का सत्यापन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही कहा कि करंट से दो लोगों की मृत्यु पर अनुग्रह सहायता राशि सुनिश्चित हो जाये। समग्र ई-केवायसी को लेकर कहा कि सभी एसडीएम जनपद सीईओ की बैठक कर इस दिशा में प्रगति लायें। अब ठंड आने वाली है, अत: एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के रैन बसेरा में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये। केन्टीन, होटल व दीनदयाल रसोई में समय-समय पर निरीक्षण करें और मावा व खाद्यान्न का सैंपल भी लें। बैठक में सूक्ष्म सिंचाई योजना, स्वावलंबी गौशाला, उर्वरक वितरण, ई-अटेंडेंस, जल जीवन मिशन की प्रगति, सड़क सुधार, पीएम आवास, पीएम जनमन, धरती आबा व जाति प्रमाण पत्र आदि के साथ आदि कर्मयोगी मिशन के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा वन ग्रामों का राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन, स्वरोजागर योजनाएं, छात्रवृत्ति, फेल ट्रांजेक्शन को रीचेक करने, स्कूलों, कॉलेजों में बालिकाओं के हीमोग्लोबीन टेस्ट करने के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टर्स-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के विषयों पर बैठक पर चर्चा कर कहा कि कई जगहों पर अनाधिकृत रूप से पटाखों का संग्रहण कर विक्रय करते हैं, अत: इस पर कार्यवाही करें। त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए अमानक व मिलावटी पदार्थों पर कार्यवाही करें, इसके लिए बस स्टैंड के साथ-साथ अन्य स्थलों पर भी जांच की जाये। इस दौरान उन्होंने कृषि व कृषि संबंद्ध विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि पशुधन संवर्धन के लिए विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। मत्स्य विकास की दिशा में कार्य करें। एक बगिया मां के नाम, फसल अवशेष प्रबंधन, बाहर से आने वाली मशीनों में एसएमएस सिस्टम अवश्य लगवाने आदि के संबंध में भी चर्चा की गई।
इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री रामप्रकाश अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।




