प्रतिबंधित कोल्ड सीरप का उपयोग या बिक्री न हो-कलेक्टर श्री सिंह
जबलपुर
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपार्जन, सिकमी प्रकरणों, तहसील स्तरीय आदेश अनुपालन रिपोर्ट और फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा बताया गया कि वर्तमान में तहसीलों से 1 लाख 65 हजार 270 प्रविष्टियाँ उपलब्ध हैं, जिसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अवैध कॉलोनियों की स्थिति पर भी चर्चा की गई। प्रत्येक तहसील से यह रिपोर्ट ली गई कि उनके क्षेत्र में कितनी अवैध कॉलोनियां पाई गई हैं और उन पर की गई कार्यवाही की स्थिति क्या है। उन्होंने जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रत्येक स्तर पर समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि नागरिकों को त्वरित राहत मिल सके।
इसके अलावा, कोल्ड सिरप से संबंधित जांच के लिए भी टीम गठित की गई है। यह टीमें घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ताओं की मदद से यह सुनिश्चित करेगी कि कहीं भी प्रतिबंधित या संदिग्ध कोल्ड सिरप का उपयोग या बिक्री न हो। बैठक में यह भी समीक्षा की गई कि जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध चल रही विभागीय जांचों की वर्तमान स्थिति क्या है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लंबित जांचों को प्राथमिकता से निपटाया जाए और पारदर्शिता के साथ कार्यवाही की जाए। उन्होंने विभिन्न विभागीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी और समयबद्धता के साथ कार्य करें। शासन की योजनाओं और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।