कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
इस दौरान विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री संतोष बरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, नगर निगम कमिश्नर श्री रामप्रकाश अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान 17 सितम्बर को जिले में वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार की भावना को भी समाहित किया गया है। जिसमें महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण कर समाज व राष्ट्र को प्रगति की ओर प्रशस्त करना है। बैठक में कहा गया कि इस अवसर पर जिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व स्वास्थ्य संस्थाओं में विधानसभावार वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही कहा गया कि रक्तदान से लोगों की जिन्दगी बचाने में आगे आकर कार्य करना चाहिए। इस संबंध में सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि वे जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर रक्तदान स्थल का चयन करें और उस चयनित जगह के बारे में आमजन को बतायें, ताकि स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोग उक्त तिथि पर चयनित स्थल में आकर रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके।